Last Updated: August 26, 2013

Lakshmi Siddha Beej Mantra

सिद्ध लक्ष्मी बीज मंत्र

Goddess Lakshmi
माता लक्ष्मी हिन्दू धर्म की एक प्रमुख देवी हैं । माता लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी तथा धन, सम्पदा, शान्ति, समृद्धि और ऐश्वर्य की देवी के रूप में पूजी जाती हैं । दीपावली के त्योहार में उनकी पूजा की जाती है । माता लक्ष्मी की कृपा से ही भक्तों को सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य कि प्राप्ति होती है | अत: माता लक्ष्मी के बारे में यह कहा जाता है कि जिस स्थान पर माता लक्ष्मी और नारायण की कृपा होती है वह दरिद्रता और संकट पल भर भी नहीं ठहरते है |

अत: माता लक्ष्मी के इस सिद्ध बीज मंत्र का प्रतिदिन कम से कम 108 बार संध्याकाल में जाप करने से आपकी सभी इच्छाएँ पूर्ण होगी और जिस घर में लक्ष्मी माता और श्री नारायण प्रभु की भक्ति होती है वहाँ कभी भी दरिद्रता नहीं आ सकती |

माता लक्ष्मी ऐश्वर्य प्रदाता होने के कारण "श्री" के रूप में भी जानी और पूजी जाती है |

श्री सिद्ध लक्ष्मी बीज मंत्र इस प्रकार है:-