Showing posts with label Mantra For Strength and Power. Show all posts
Showing posts with label Mantra For Strength and Power. Show all posts

Last Updated: March 8, 2013

Hanuman Mantra for Strength & Power

मानसिक तथा आध्यात्मिक शक्तिदायक हनुमान मंत्र 

Lord Hanuman
सर्वप्रथम स्नानादि से निवृत होकर मंगलवार या शनिवार के दिन शुद्ध आसन पर विराजमान होकर श्री राम दरबार को सामने स्थापित कर श्री हनुमान जी का ध्यान करना चाहिए, ध्यान करने हेतु मंत्र दिया गया है:-

श्री हनुमान ध्यान मंत्र:-

उद्यन्मार्तण्ड कोटि प्रकटरूचियुतं चारूवीरासनस्थं।
मौंजीयज्ञोपवीतारूण रूचिर शिखा शोभितं कुंडलांकम्‌
भक्तानामिष्टदं तं प्रणतमुनिजनं वेदनाद प्रमोदं।
ध्यायेद्नित्यं विधेयं प्लवगकुलपति गोष्पदी भूतवारिम॥

भावार्थ:-उदय होते हुए करोड़ों सूर्यों के समान तेजस्वी, मनोरम  वीर तथा आसन में स्थित मुंज की मेखला और यज्ञोपवीत धारण किए हुए कुंडली से शोभित मुनियों द्वारा बारम्बार वंदित, वेद नाद से प्रहर्षित वानरकुल स्वामी, समुद्र को एक पैर में लांघने वाले देवता स्वरूप, भक्तों को अभीष्ट फल देने वाले श्री रामभक्त हनुमान जी मेरी रक्षा करें।

Last Updated: September 14, 2012

Mantra for Freedom From Phantom Spirits and Peace

गृह शांति और मृत अथवा प्रेत आत्माओं से मुक्ति के लिए 

गृह शांति और प्रेतात्माओं से मुक्ति केवल प्रभु (परमात्मा) कि कृपा से ही संभव है, क्योकि वह परमपिता परमेश्वर है और सब कुछ जो भी घटित हो रहा होता है या होने वाला होता है वह प्रभु कि ही लीला है | अत: इस परेशानी का हल भी प्रभु के पास ही होता है | 

Last Updated: August 12, 2012

Mantra for Getting Mental Strength

Mantra To Getting Physical, Mental And Spiritual Strength 

शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त करने हेतु प्रतिदिन सुबह और शाम को निम्न मंत्र का 21 बार जाप करना चाहिए और भगवान श्री कृष्ण का निरन्तर ध्यान करते रहना चाहिए |

यह षोडाक्षरी मंत्र कहलाता है और इस मंत्र का प्रभाव अद्भुत है | इस मंत्र से भगवान नारायण के दोनों रूपों श्री राम और कृष्ण की स्तुति होती है | इस मंत्र के जाप से साधक को मानसिक शांति मिलती है और क्लेशों से छुटकारा मिलता है |

Last Updated: June 26, 2012

Shree Krishna Mantra

!! जगदगुरु श्री कृष्ण की वंदना !!

वेदों और पुराणों में भगवान श्री कृष्ण को जगदगुरु भी कहा जाता है | श्री कृष्ण को प्रसन्न करने हेतु इस मंत्र का जाप किया जाता है |

इस मंत्र के जाप से साधक को सभी प्रकार की विपदाओं और संकट से मुक्ति मिलती है और साथ ही साथ शारीरिक और मानसिक शांति भी प्राप्त होती है |