Last Updated: September 17, 2012

Gayatri Yantra And Mantra For Gayatri Pooja

श्री गायत्री यन्त्र

श्री गायत्री माँ को भगवती गायत्री भी कहा जाता है और उनके पूजन यन्त्र को गायत्री यन्त्र कहा जाता है |

Gayatri Yantra

इस अति पवित्र यन्त्र को ही गायत्री पूजन यन्त्र कहा जाता है | इस मंत्र को स्थापित कर माँ गायत्री कि आराधना करने वाले भक्तों को कभी भी किसी प्रकार की विपत्ति नहीं आती है |

और जो प्राणी भगवती गायत्री को विल्वपत्र पर तीन बार इस मायाबीज मंत्र "ह्रीं" को लिखकर "ऊँ ह्रीं भुवनेश्वर्यै नमः " इस मंत्र को स्मरण करते हुए भगवती गायत्री को समर्पित (अर्पण) करता है | ऐसे भक्त माँ भगवती के कृपा के पात्र होते है और उनको सर्व सिद्धि और शांति कि प्राप्ति होती है | और साथ ही सम्मान और प्रशस्ति कि प्राप्ति भी होती है | 

No comments:

Post a Comment